TENAA की वेबसाइट पर Redmi का फोन मॉडल नंबर M2003J15SC के साथ लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+(1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। वहीं फोन में 4,920 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि फोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम व 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज होगी।
TENAA की साइट पर उपलब्ध तस्वीरों में रेडमी के इस फोन का डिज़ाइन भी देखने को मिला है, जो कि देखने में बिल्कुल वैसा ही है जैसे हमने Redmi Note 9 Pro में देखा था। हालांकि, इनमें थोड़ा अंतर भी है। एलईडी फ्लैश को बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के नीचे स्थित करने की जगह बिल्कुल बगल में स्थित किया गया है। वहीं, इसमें सेल्फी कैमरा को ऊपरी बायीं तरफ जगह दी गई है, लेकिन रेडमी नोट 9 प्रो में सेल्फी कैमरा होल-पंच डिज़ाइन के साथ दिया गया है।
इस लिस्टिंग में फोन का डाइमेंशन भी लिस्ट है, जो कि 162.3×77.2×8.9 एमएम है। इसके अलावा लिस्टिंग में डुअल सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ ब्लूटूथ व जीपीएस सपोर्ट की भी जानकारी मिली है।
लिस्टिंग के अलावा एक टिप्सटर ने वीबो पर रेडमी के नए एंट्री-लेवल फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी दावा किया, जो कि वही फोन लग रहा है जो मॉडल नंबर M2003J15SC के साथ लिस्ट हुआ है। टिप्सटर ने दावा किया है कि इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की बताई गई है, जिसमें 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
अफवाह तो यह भी है इस मॉडल नंबर वाला हैंडसेट Redmi 9 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।