
अक्षय दूसरे और सलमान तीसरे नंबर पर
विराट कोहली 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहली Forbes India’s 2019 Celebrity 100 लिस्ट में टॉप पर पहुंचे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 19, 2019, 6:36 PM IST
विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनकी सालाना कमाई 293.25 करोड़ रुपये रही. इसके साथ ही सलमान खान को इस साल तीसरा स्थान मिला और उनकी कमाई का आंकड़ा 229.25 करोड़ रुपये रहा. ये भी पढ़ें: सिर्फ 8 साल की उम्र में इस बच्चे ने कमाएं 182 करोड़! इस मामले में बना दुनिया में नंबर-1
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 135.93 करोड़ रुपये की आय के साथ पांचवें पायदान पर हैं. शाहरुख खान 124.38 करोड़ रुपये की इनकम के साथ छठे और रणवीर सिंह 118.2 करोड़ रुपये के साथ 7वें नंबर पर हैं.
वहीं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की टॉप 10 लिस्ट में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है. आलिया भट्ट 59.21 करोड़ रुपए कमाई के साथ जहां नंबर 8 पर तो दीपिका पादुकोण 48 करोड़ रुपए कमाई के साथ नंबर 10 पर हैं.
टॉप 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट-
विराट कोहली- 252.72 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार- 293.25 करोड़ रुपये
सलमान खान- 229.25 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन- 239.25 करोड़ रुपये
महेन्द्र सिंह धोनी- 135.93 करोड़ रुपये
शाहरुख खान- 124.38 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह- 118.2 करोड़ रुपये
आलिया भट्ट- 59.21 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर- 76.96 करोड़ रुपये
दीपिका पादुकोण- 48 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें-इस बिजनेस में एक बार लगाएं 50 हजार रुपये, 10 साल तक होगी लाखों मे कमाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इनोवेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 19, 2019, 4:01 PM IST