उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अफवाहहै। हॉन्गकॉन्ग और जापान समेत कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। बताजा जा रहा है कि किम कुछ महीनों से हार्ट की परेशानी से जूझ रहा था और पिछले दिनों उसकी एक सर्जरी भी हुई थी। कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने किम के बीमार होने की खबरों को गलत बताया था।
बीजिंग से संचालित होने वाले एचकेएसटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की मौत हो चुकी है। वहीं, इंटरनेशन बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो पर किम की मौत की खबर का पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं, एक जापानी मैगजीन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ दिन पहले किम की हार्ट सर्जरी हुई थी। अब तानाशाह की हालत बेहद नाजुक है।
वहीं, एक अन्य अपुष्ट रिपोर्ट में बीजिंग में मौजूद सूत्रों ने कहा है कि किम के हार्ट में स्टेंट डालने का एक ऑपरेशन गलत हो गया, क्योंकि एक सर्जन के हाथ कांप रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today