यूरोपीय देशों में पटरी पर लौट रही जिंदगी, संक्रमण से बचाने रेस्तरां में दो लोगों के बीच कांच की शील्ड लगाई और स्कूल से पार्क तक सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार
यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन का असर खत्म हो रहा है जिंदगी पटरी पर लौट रही है। डेनमार्क, जर्मनी, स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रिया में स्कूल और दुकानें खुलनेलगी हैं। आम लोगों के बीच कोरोना का खौफ बरकरार है और हर जरूरी सावधानी बरती जा रही है। तस्वीरों में देखिए यूरोपीय देशों में खत्म लॉकडाउन के बीचकितनी सावधानी बरती जा रही है…
जर्मनी : तस्वीर जर्मनी के स्कॉनबर्ग सिटी पार्क की है। यहां लोग अपने परिजनों के साथ पहुुंच तो रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा बरकरार रखना नहीं भूल रहे हैं।डेनमार्क : लम्बे लॉकडाउन के बाद कोपेनहेगन में लोग सैलून पहुंच रहे हैं। इस दौरान यहां काम करने वाले मास्क और ग्लव्स के साथ ही काम कर रहे हैं। हालांकि सैलून का रुख बहुत कम लोग ही कर रहे हैं।रोम : रेस्तरां और दुकानें खुलने लगी हैं। शहर के कई रेस्तरां में टेबल पर आमने-सामने दो लोगों के बीच कांच की शील्ड लगाई गई ताकि संक्रमण का खतरा न हो। खास बात है कि रेस्तरां आने वाले लोग ग्लव्स और मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं।