
केरल की बॉबी चेम्मनूर ग्रुप (Boby Chemmanur Group) का फैसला
केरल के बॉबी चेम्मनूर ग्रुप (Boby Chemmanur International Jewellers – Chemmanur Group) ने कोरोना संकट की घड़ी में कर्मचारियों को आर्थिक मदद देने के लिए उनका वेतन 25 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, केरल के बॉबी चेम्मनूर ग्रुप (Boby Chemmanur International Jewellers – Chemmanur Group ) ने अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद देने के लिए उनका वेतन 25 फीसदी बढ़ाने का यह फैसला किया है. केरल की यह कंपनी ज्वैलरी सेक्टर के अलावा फाइनेंस, रिजॉर्ट टूर एंड ट्रेवल्स जैसे कारोबार करती है.
>> कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी के कई कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा को बढ़ाने का फैसला किया गया है. इन लोगों को सलाह दी गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय करें और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का पालन करें.
>> कंपनी के चेयरमैन बॉबी चेम्मनूर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुझे अपनी कंपनी में काम करने वाले पांच लाख कर्मचारियों पर गर्व है, जो एक्टिव पार्टनर की तरह काम करते हुए कंपनी की विभिन्न शाखाओं की ग्रोथ और डेवलपमेंट में अपना योगदान देते हैं.>> बॉबी चेम्मनूर इंटरनेशनल ग्रुप के HR हेड राजन मेनन ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सैलरी में यह बढ़ोतरी कंपनी के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और सर्विस के लिए पुरस्कृत करने के हिसाब से की गई है.
>> आर्थिक संकट के दौर में कंपनी से जुड़े रहने के लिए और उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देने के मकसद से वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-अब शुरू होगी ‘कैश’ की होम डिलीवरी, आपके घर तक पहुंचेगा पैसा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इनोवेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 7, 2020, 11:55 AM IST