
सर्दियों में कैरी करें बॉलीवुड सेलेब्स के ये लुक (photo credit: instagram/priyankachopra)
सर्दियों (Winter Solstice 2020) में न्यू ईयर पार्टी ( New Year 2021 Party) और क्रिसमस ( Christmas 2020) में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), करीना कपूर (Kareena Kapoor), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के ये लुक बना देंगे आपको हर पार्टी की जान…
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 9:16 AM IST
नए साल और क्रिसमस की पार्टी पर इस बार आप का स्टाइल सबसे बढ़िया और यूनीक हो इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फैशन और स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं ताकि इस बार आप बन जाएं हर महफ़िल की जान…
प्रियंका चोपड़ा का लुक:
प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर में ऑफ वाइट कलर की पफ जैकेट कैरी की है. इसके साथ उन्होंने फेडेड जींस पहनी है. इसके साथ प्रियंका ने फ़ज लाइनिंग वाला crocs स्लीपर्स कैरी किए हैं और लिखा है कि यह उनके पैरों के लिए एक गर्म कंबल के तरह है. सर्दियों में आप भी प्रियंका का यह ईजी-बिजी लुक कैरी कर सकती हैं.
करीना और करिश्मा ने पहनी फ्लीस जैकेट:करीना कपूर और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने इस फोटो में फ्लीस जैकेट कैरी की है. करीना कपूर ने पिंक और करिश्मा ने ग्रे कलर की जैकेट पहनी है. फ्लीस जैकेट काफी नर्म और मुलायम एहसास लिए तो होती ही है. साथ ही यह सर्दियों में काफी गर्माहट भी देती हैं. आप इस जैकेट को मॉर्निंग वाक पर तो पहन के जा ही सकती हैं साथ ही मार्केट और घर में भी कैरी कर सकती हैं.
रणवीर सिंह का फंकी लुक:बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी यूनीक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आप उनका लुक ट्राई कर कूल दिख सकते हैं. रणवीर सिंह ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर की पैंट-शर्ट पर ब्लैक कलर की बो टाई कैरी की है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का एक यूनीक प्रिंट वाला ब्लेजर कैरी किया है. अगर आप किसी पार्टी ने जाने के तैयार हो रहे हैं तो ये लुक अपना सकते हैं.
कंगना रनौत का बॉसी लुक:‘क्वीन’ कंगना रनौत का स्टाइल काफी सिंपल और हटकर है. अगर आप ऑफिस गोइंग लेडी हैं तो कंगना के इस स्टाइल को पूरे स्वैग के साथ कैरी कर सकती हैं. इस फोटो में कंगना ने वाइट कलर को मोनोटोन स्टाइल में कैरी किया है. उन्होंने ऑफ वाइट पैंट के साथ वाइट टी शर्ट और ऑफ वाइट सिंगल ब्रेस्ट ब्लेजर कैरी किया है. साथ ही पॉइंटेड हील और ब्लैक गागल्स कंगना के स्टाइल को काफी बॉसी लुक दे रहे हैं.
बॉयज और गर्ल्स दोनों के लिए ये टिप्स काफी मददगार को सकते हैं. तो क्या आप तैयार हैं क्रिममस और नए साल की पार्टी में धूम मचाने के लिए. यह तो तय है कि आपका स्टाइल हर किसी को बेहद पसंद आएगा.