तीन दोस्तों को एक गड्डा खोदते हुए गड़ा खजाना मिलता है|
दो दोस्त ज्यादा मजबूत एवं लड़ाकू स्वभाव के थे|
दोनों मिलकर तीसरे दोस्त को भगा देते है ताकि खजाने के दो ही हिस्से हो|
तीसरा दोस्त बिना विरोध किये वहा से चला जाता है|
इधर दोनों दोस्तों के मन में लालच आ जाता है|
दोनों अकेले ही खजाना पा लेने की तरकीब सोचने लगते है|
तभी एक दोस्त दुसरे के सर पर पत्थर से वार कर देता है|
एक दोस्त मारा जाता है.दूसरा खुश होते हुए जैसे ही
खजाने को उठाने के लिए जाता है तो उसे एक सांप डस लेता है
और वह मदद के लिए तीसरे दोस्त को पुकारता है|
तीसरा दोस्त आवाज़ सुनकर जब वहा पहुचता है
तब तक दूसरा दोस्त भी मर चुका होता है|
इस तरह खज़ाना तीसरे दोस्त को मिलता है|
इस घटना को आपने कई तरह से पढ़ा सुना होगा.यहाँ पर इस घटना का सार यह है कि
1. मौका सभी को बराबर का मिलता है |
2. कोई अपनी कुटिलता से किसी का हिस्सा हथिया तो सकता है
किन्तु उसका उपयोग हरगिज़ नहीं कर पाता है|
उलटे अपना ही नुकसान करा लेता है|
3. जो चीज़ जिसके हिस्से कि होती है उसे लाख कोशिश करके भी नही छिना जा सकता |
इस पृष्ट को पढ़ते हुए आप बिलकुल ठीक सोच रहे है कि ऐसा खज़ाना सभी को कहा मिलता है ?
ऐसे कुटिल दोस्त आपके नहीं हो सकते ?
यदि आपको ऐसा खज़ाना मिल जाता तो आप ज़रूर सभी में बाँटते ?
अगर खज़ाना घर ले भी आता तो कहाँ रखता ?
कैसे बेचता ?सोचिये सोचिये , सोचने में क्या जाता है ?
दोस्तों, सुख और दुःख इस सोच का ही परिणाम होता है|
आप अच्छा सोचेंगे तो सुख मिलता है और बुरा सोचेंगे तो दुखी होते रहेंगे|
Three friends get a deep treasure while digging a pitcher.
Two friends were stronger and fighter than the other.
Both together run away to the third friend
so that there are only two parts of the treasure.
The third friend goes without going without protest.
Here both greed comes in the mind of the two friends.
The only way to get treasure is to start thinking about it.
One friend also strikes the other with stones.
A friend is killed. When he goes to raise the treasure as soon as
he is happy, he takes a snake and calls for a third friend for help.
The third friend, when he comes, Is dead In this way
the treasure gets to the third friend.You must have heard this incident
in many ways. The essence of this incident is that
1. The chance gets equal to everyone.
2. Someone can grab a share of their own untruth,
but they can not use it.Inverted itself takes revenge.
3. Whatever is the portion of which can not be touched
by trying lakhs. While reading this page, you are absolutely
thinking that such a treasure can be said to all?
Can not you be such a bad friend?
If you found such a treasure, would you surely share it with others?
If the treasure comes home then where do you keep it?
How do you sell? Think, what goes in thinking?
Friends, happiness and sorrow are the result of this thinking.
If you think well then you will get happiness and
think bad then you will be unhappy.