क्या आपको लॉकडाउन (Lockdown) में बाजार के समोसे (Samosa) की याद आ रही है तो ज्यादा सोचिए मत और घर पर ही समोसे बनाने की रेसिपी (Recipe) के बारे में जान लें. क्वारंटाइन (Quarentine) में रहते हुए आप घर पर बड़ी ही आसानी से बाजार जैसे समोसे सिर्फ 10 मिनट के अंदर तैयार कर सकते हैं और इनका टेस्ट भी लाजवाब होगा. अगर इस बार आपका मन घर पर समोसे बनाकर खाने का हो तो हिचकिचाए नहीं बल्कि वीडियो में दिखाए गए स्टेप्स को फॉलो कर इसे घर पर बनाएं. वीडियो में देखें इसकी आसान रेसिपी.