रोज मिलावटी खाना यानी स्लो प्वाइजन है, जो धीरे-धीरे हमें खतरनाक बीमारियों के करीब ले जा रहा है. ऐसे माहौल में मिनी फार्मा के जरिए खुद की जरूरत के लिए खेती करने का आइडिया लेकर आया है बेंगलुरु का स्टार्टअप Farmizen. अब आप किराए के फार्म पर खुद की जरूरत के लिए खेती कर सकते हैं और अपने परिवार को दे सकते हैं सेहतमंद जिंदगी…