
Grahan 2021: साल 2021 के चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण की लिस्ट.
Surya Grahan/Chandra Grahan 2021: इस साल के बाद नया साल भी ग्रहण के लिहाज से खास है. इस साल में कई सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 19, 2020, 1:16 PM IST
ये हैं साल के सूर्यग्रहण
10 जून 2021- नए साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा. हालांकि भारत में इस ग्रहण को आंशिक रूप से ही देखा जा सकेगा. वहीं उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में आंशिक, उत्तरी कनाडा, रूस और ग्रीनलैंड में पूर्ण रूप से यह ग्रहण दिखाई देगा.
4 दिसंबर 2021- इस दिन साल 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. इसे अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा. हालांकि इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. यानी यहां इस सूर्य ग्रहण की दृश्यता बिल्कुल नहीं होगी.ये हैं साल के चंद्र ग्रहण
26 मई 2021- साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जिसे पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह देखा जाएगा. भारत में यह एक उपच्छाया ग्रहण की तरह देखा जाएगा. यह दोपहर करीब 2 बजकर, 17 मिनट से शाम 7 बज कर 19 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें – Goa Liberation Day 2020: गोवा घूमने से पहले जान लें यहां की आजादी की सुनहरी कहानी
19 नवंबर 2021- साल के आखिर में यानी 19 नवंबर को अंतिम चंद्र ग्रहण होगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह दोपहर करीब 11.30 बजे लगेगा और शाम 5 बज कर 33 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसे भारत के अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में देखा जा सकेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)