
6 अप्रैल से IBM के CEO का पद संभालेंगे अरविंद कृष्णा
अमेरिका की बड़ी कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (IBM) में भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा नए CEO होंगे. वह IBM CEO के तौर पर वर्जीनिया रोमेटी की जगह लेंगे. 57 साल के अरविंद कृष्णा 6 अप्रैल को अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 31, 2020, 9:25 AM IST
अरविंद कृष्णा की नियुक्ति को लेकर मौजूदा वर्जीनिया रोमेटी ने कहा है कि IBM में अगले दौर के लिए अरविंद बेस्ट CEO हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, वह काफी अच्छे टेक्नोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, क्वांटम कम्प्यूटिंग और ब्लॉकचेन जैसी हमारी अहम तकनीकों को विकसित किया हैं.
ये भी पढ़ें-1 अप्रैल से 50 पैसे से एक रुपये लीटर बढ़ सकते हैं पेट्रोल, डीजल के दाम
IBM के नए CEO बनने वाले अरविंद कृष्णा के बारे में जानिए…
अरविंद कृष्णा की पढ़ाई की करें तो उन्होंने IIT कानपुर से अंडरग्रेजुएट डिग्री ली है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी की है. त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह शानदार ऑपरेशनल लीडर भी हैं.
IBM के बारे में जानिए…
बिग ब्लू के नाम से दुनिया में फेमस आईटी कंपनी ने 20 शताब्दी में अपने टेक्नोलॉजी के विकास के लिए अपना खासा योगदान दिया है. आईबीएम का स्थापना 16 जून 1911 को की गई थी.
कम्प्यूटर कंपनियों में आईबीएम एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अब तक तीन नोबेल पुरस्कार, चार टूरिंग पुरस्कार, पांच राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी पदक तथा पांच राष्ट्रीय विज्ञान पदक जीते हैं. यहीं नहीं कंपनी के नाम दुनिया के सर्वाधिक पेटेंट होने का भी गौरवमयी इतिहास जुड़ा हुआ है.
16 जून 1911 को कंपनी ने अपना कार्यक्षेत्र बदल कर कम्प्यूटर रिसर्च कर लिया तथा 1924 में अपना वर्तमान नाम आईबीएम अपनाया. 1981 में आईबीएम ने पर्सनल कम्प्यूटर्स की बिक्री शुरू की जिसने जल्द ही आईबीएम को दुनिया की श्रेष्ठतम कंपनियों में एक बना दिया.
ये भी पढ़ें-‘चेतक’ को दौड़ाने वाले राहुल का Bajaj में बदला रोल, बने Non Executive Chairman
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इनोवेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: January 31, 2020, 8:58 AM IST