
सीरीज ए राउंड में जुटाए 10.76 करोड़ रुपये
आयुर्वेदिक ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट की खामियों को समझते हुए पिछले कुछ सालों में ढेरों नए स्टार्टअप्स भी इस दौड़ में शामिल हुए हैं. JUST HERBS भी उनमें से एक है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2020, 1:03 PM IST
बाजार में आपको ऐसे ढेरों ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलेंगे जो खुद को 100% आयुर्वेदिक, नैचुरअल और ऑर्गेनिक बताते हैं. लेकिन इनके दावों में कितना दम है ये कंज्यूमर्स से छिपा नहीं. आयुर्वेदिक ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट की खामियों को समझते हुए पिछले कुछ सालों में ढेरों नए स्टार्टअप्स भी इस दौड़ में शामिल हुए हैं. JUST HERBS भी उनमें से एक है.
ये भी पढ़ें: कम पैसा लगाकर शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, हर महीने हो सकती है मोटी कमाई
2013 में हुई शुरुआतसाल 2013 में आरूष चोपड़ा ने चंडीगढ़ में Just Herbs की शुरुआत की. पहले प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचा और फिर बढ़ती डिमांड को देखते हुए मुंबई, लुधियाना और चंडीगढ़ में आउटलेट खोले. आरूष की माने तो सेफ्टी, इफेक्टिवनेस और सच्चाई पर आधारित उनके बिजनेस मॉडल को कस्टमर्स ने हाथों हाथ लिया है जिससे वो अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.
ये हैं प्रोडक्ट्स
Just Herbs के स्किन, हेयर, बाथ एंड बॉडी, लिप्स और नेचुरअल मेकअप जैसे प्रोडक्ट्स 100% भारत में ही बनाए जाते हैं. कंपनी सोशल मीडिया के जरिए अपने कस्टमर्स के फीडबैक को आधार बनाकर प्रोडक्ट्स को तैयार करती है और फिर मार्केट में लॉन्च करती है. वहीं साउथ ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट में भी JUST HERBS के डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
सीरीज ए राउंड में जुटाए 10.76 करोड़ रुपये
Just Herbs की कंज्यूमर के बीच बढ़ती लोकप्रियता को Roots Venture और एंजेल इनवेस्टर ने समझा और कंपनी को सीरीज A राउंड में 10 करोड़ 76 लाख रुपए की इनवेस्टमेंट मिली. Just Herbs अपने कंज्यूमर बेस को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रहा है और इस स्टार्टअप को उम्मीद है ये रफ्तार आगे भी जारी रहेगी.
(हर्ष वर्मा, संवाददाता- CNBC आवाज़)
ये भी पढ़ें: UIDAI ने शुरू की नई सर्विस! Aadhaar Card खोने पर नहीं है कही जाने की जरूरत, 15 दिन में आएगा घर पर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इनोवेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: January 20, 2020, 12:32 PM IST