
Coronavirus: भारत में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या.
Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50545 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 3900 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 1650 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 14 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण के 16758 मामले हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5532 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 428 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई. अब तक कुल 65 मौतें हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 74 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1542 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं.