दैनिक भास्कर
Apr 25, 2020, 02:38 AM IST
लंदन. दुनियाभर के देशों में बच्चों में कोरोना संक्रमण के नए तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इसे डॉक्टरों ने ‘कोविड टो’ नाम दिया है। इसमें बच्चों के पैरों की अंगुलियां सूज जाती हैं। फिर तीन-चार दिन में छाले पड़ जाते हैं। यह लक्षण सबसे पहले इटली के कुछ संक्रमित बच्चों में दिखा। पिछले तीन दिन में ब्रिटेन में भी ऐसे केस सामने आए हैं। अमेरिका के डॉक्टरों ने दर्जनभर बच्चों में पैरों की अंगुलियां सूजने के वाकये नोटिस किए हैं। हालांकि, भारत में ऐसे किसी केस की पुष्टि नहीं हुई है।