
भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को चेन्नई से की थी.
इस दिन को मजदूरों के काम के घंटों को कम करवाने के मकसद से मनाना शुरू किया गया था. दरअसल उस वक्त मजदूर दिन में 10 से 15 घंटे तक काम किया करते थे. ऐसे में कामकाजी लोगों को इस मौके पर बधाई जरूर देनी चाहिए.
वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थी. इस दिन को मजदूरों के काम के घंटों को कम करवाने के मकसद से मनाना शुरू किया गया था. दरअसल, उस वक्त मजदूर दिन में 10 से 15 घंटे तक काम किया करते थे. ऐसे में कामकाजी लोगों को इस मौके पर बधाई जरूर देनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर इन मैसेजों की मदद से अपने कामकाजी दोस्तों को घर बैठे ही शुभकामनाएं दे सकते हैं.
अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मज़दूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैमज़दूर दिवस की शुभकामनाएं…
किसी को क्या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मज़दूर हैं हम
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं…
मज़दूर ऊंचाई की नींव है,
गहराई में है पर अंधकार में क्यों,
उसे तुच्छ न समझना, वो देश का गुरूर है…
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं…
हाथों में लाठी है,
मजबूत उसकी कद-काठी है,
हर बाधा वो कर देता है दूर,
दुनिया उसे कहती है मज़दूर
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं…
अगर इस जहां में मज़दूर का न नामों-निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता…
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
लोगों ने आराम किया और छुट्टी पूरी की,
1 मई को भी मज़दूरों ने मज़दूरी की
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं….
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लाइफ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 1:37 PM IST