- साउथ विंडसोर में रहने वाली भारतीय मूल की डॉ. उमा रानी मधुसूधन के घर पहुंचकर सभी गाड़ियों के हॉर्न और सायरन बजाए गए
- डॉ. उमा ने घर के सामने खड़े होकर पुलिस व्हीकल्स, एंबुलेंस, फायरफाइटर्स समेत निजी वाहनों का सम्मान स्वीकार किया
दैनिक भास्कर
Apr 22, 2020, 11:02 PM IST
साउथ विंडसोर. संकट के समय लोग अपनी मदद करने वाले हीरोज को कैसे सम्मान दे सकते हैं, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमेरिका के साउथ विंडसोर में रहने वाली भारतीय मूल की डॉक्टर उमा रानी मधुसूधन कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं। उन्होंने अब तक 200 अमेरीकी नागरिकों को कोरोना से बाहर निकालकर नई जिंदगी दी है। डॉ. उमा के सम्मान में करीब स्थानीय लोग करीब 100 गाड़ियों के साथ शामिल हुए। इन वाहनों में वे लोग भी सवार थे, जिनका डॉ. उमा ने इलाज किया था। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।

डॉ. उमा के दरवाजें से गुजरते वक्त हर गाड़ी ने हॉर्न बजाया। वहीं, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सायरन बजाया। डॉ. उमा ने घर के दरवाजे के सामने खड़े होकर सभी का सम्मान स्वीकारा। लोगों ने इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।