
File Photo
iPhone 8 को ऐपल ने अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा लिया है. अब इस फोन को खरीदने की सुविधा ऐपल की इंडियन वेबसाइट पर नहीं है.
दरअसल iPhone 8 को ऐपल ने अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा लिया है. अब इस फोन को खरीदने की सुविधा ऐपल की इंडियन वेबसाइट पर नहीं है. हालांकि आप चाहें तो iPhone 8+ को खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एक साथ 256 लोगों को भेजें Message, नहीं बनाना पड़ेगा Group)
iPhone SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद iPhone 8 का बाजार से बाहर होना कोई हैरानी की बात नहीं है. हालांकि iPhone SE (2020) 2016 के इसके iPhone का सीक्वल है लेकिन तकनीकी तौर पर यह iPhone 8 के बाद आया फोन है. असल में iPhone SE (2020) iphone 9 है जो कभी लॉन्च नहीं हो पाया क्योंकि उससे पहले iPhone X लॉन्च हो गया.ऐसे में आप कह सकते हैं कि iPhone SE (2020) असल में iPhone 8 की बॉडी में iPhone 11 है. इसमें वहीं ग्लास और मेटल डिजाइन है. iPhone 8 वाला ही टच आईडी और 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले है. इस फोन में ऐपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर है. इस फोन में 12 MP का मेन कैमरा है.
(ये भी पढ़ें- Vodafone का ग्राहकों को बड़ा झटका! बंद हुए ये तीन पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान)
इतनी कीमत में लॉन्च हुआ iPhone SE(2020)
iPhone SE (2020) फोन के 64 GB वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये हैं. वहीं 256 GB के टॉप मॉडल वाले फोन की कीमत 58,300 रुपये हैं. वहीं 128 GB वाले फोन की कीमत 47,800 रुपये रखी गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 4:02 PM IST