दैनिक भास्कर
Apr 09, 2020, 04:28 PM IST
वर्ल्ड हेल्थ डे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साल 2020 नर्सों और एएनएम को समर्पित किया है। चिकित्सा जगत में इनके योगदान के लिए 2020 अंतरराष्ट्रीय साल घोषित किया गया है। 2.10 मिनट के वीडियो में डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर के लोगों से शिक्षा, नौकरी, लीडरशिप में निवेश करने की अपील की है। वीडियो में नर्सों और मिडवाइफ यानी एएनएम ने अपनी कहानियां बताई हैं।
It’s #WorldHealthDay!
Today, we celebrate the work of nurses & midwives by showing our appreciation for their bravery, courage & resolve in the global #COVID19 response.
Tell us who your favourite nurse or midwife is 💐.
#SupportNursesAndMidwives ➡️ https://t.co/ZFkbyJFmG0 pic.twitter.com/02Skex6uW8— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 6, 2020
डॉक्टर्स ने नर्सों को रियल हीरो बताया
रोसेम मोर्टेन एक नर्स है, वह कहती हैं हमारे पास कई कोरोना के मरीज थे जिनकी संख्या बढ़ रही थी लेकिन इसे संभाला गया। दूसरों की मदद करके मुझे प्रोत्साहन मिलता है। एडम वाकल्ला का कहना है कि नर्सें दूसरों को बचाने के लिए अपने जीवन में कई बार अहम चीजों का त्याग कर देती हैं और अपना पूरा जीवन लगा देती हैं।
‘हेल्थ हीरो’ को धन्यवाद करने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नर्सों और एएनएम को ‘हेल्थ हीरोज’ कहा, और दुनियाभर के लोगों से अपील की कि इन्हें धन्यवाद अदा करें। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेडरोस गेब्रियेसस ने एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा, कोरोनावायरस से बचाने के लिए दुनियाभर में चिकित्साकर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं। हमें स्वस्थ रखने के लिए हर जरूरी चीजें पहुंचा रहे हैं। उनमें से कुछ ऐेसी भी हैं जो बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में काम कर रहे हैं। 2020 उनके लिए अंतरराष्ट्रीय ईयर घोषित किया गया है। उन्हें धन्यवाद अदा करें।
I personally thank all the critical care nurses working on #COVID19 and the midwives who continue to deliver our children.
Please send your message of support to nurses, midwives and #healthworkers around the world.
Today, tomorrow, always, #ThanksHealthHeroes! pic.twitter.com/NbpzHA6MlV
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) April 7, 2020