
File Photo
इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने 20 अप्रैल को गृह सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मोबाइल फोन संबंधित तमाम उपकरणों को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल करने का सुझाव दिया है.
इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय में सचिव अजय साहनी ने 20 अप्रैल को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को इस संबंध में पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मोबाइल फोन संबंधित तमाम उपकरणों को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल करने का सुझाव दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने आईटी हार्डवेयर उपकरणों के विनिर्माण की भी मंजूरी देने को कहा है. साहनी ने कहा है कि घर से काम करने के मामले में इन सभी उत्पादों की ज़रूरत है.मोबाइल फोन को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल करने से ई- कामर्स कंपनियों और खुदरा स्टोरों को इस प्रकार के उत्पादों की लॉकडाउन के दौरान बिक्री करने की अनुमति मिल जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से सरकार ने कुछ चीजों पर छूट देने का ऐलान किया है, जिसमें ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए भी नया नियम जारी किया गया है. सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपने मंच के जरिये गैर-जरूरी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है, जिसके बाद कंपनियां सिर्फ ज़रूरी चीज़े ही बेच सकेंगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 9:55 AM IST