Xiaomi के अधिकारिक MIUI वीबो चैनल पर MIUI 12 के बारे में जानकारियां टीज़र के जरिए पोस्ट की हैं। लेटेस्ट टीज़र के मुताबिक, इसमें ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले के लिए MAML फ्रेमवर्क सपोर्ट मौजूद होगा। इस सपोर्ट की मदद से थर्ड पार्टी डेवलपर्स नए डिज़ाइन और स्टाइल को क्रिएट कर सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि वह MIUI 12 के साथ 1000 से ज्यादा स्टाइल लॉन्च करेगी। शाओमी भी कुछ नए ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले जोड़ेगी, इसमें कंपनी का अधिकारिक मास्कॉट Mi Bunny भी शामिल होगा।
इसके अलावा, MIUI की कैमरा प्रोडक्ट मैनेजर Queena ने MIUI 12 के नए कैमरा UI का स्क्रीनशॉट साझा किया है। लेआउट काफी मिनिमल है और उन्होंने लिखा है कि यह कैमरा ऐप लेआउट कस्टमाइज़ेशन को सपोर्ट करेगा। यूज़र्स को फ्रंट में आने वाले कैमरा ऑप्शन में चुनने की सुविधा मिलेगी। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि इस लेआउट में कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 10 कैमरा फीचर्स जोड़े गए हैं।
शाओमी ने MIUI 12 के साथ इनफोर्मेंशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम और बेहतर प्राइवेसी प्रोटेक्शन का भी जिक्र किया है। हालांकि, सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से 27 अप्रैल को पता चल जाएगा।