
Nokia 7.1
भारतीय ग्राहकों को नोकिया 2.3, नोकिया 4.2, नोकिया 6.2, नोकिया 7.2 और नोकिया 9 प्योर व्यू खरीदने के लिए पहले से ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक Nokia 2.3 की कीमत बढ़कर 7,585 रुपये हो गई है. कंपनी के नोकिया 6.2 की कीमत को 12,499 रुपये से बढ़ाकर 13,168 रुपये कर दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp ने यूज़र्स को दी चेतावनी! बहुत भारी पड़ सकती है आप पर ये एक गलती)
नोकिया 7.2, नोकिया 2.2 भी हुए महंगेइसी तरह नोकिया 7.2 के 4GB + 64 GB मॉडल की कीमत 16,330 रुपये हो गई है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत इस साल की शुरुआत में घटाकर 15,499 रुपये कर दी थी.
इसके अलावा कंपनी के Nokia 2.2 को 6,320 रुपये में, Nokia 4.2 को 10,008 रुपये में, और Nokia 3.2 को 8,428 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों को झटका! इस पॉपुलर प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, नही मिलेगी खास सुविधा)
बात करें कंपनी के प्रीमियम फोन की तो Nokia 9 PureView को 2,678 रुपये महंगा कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 52,677 रुपये खर्च करने होंगे.
फीचर फोन के भी बढ़ गए दाम
नोकिया ने सिर्फ अपने स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि फीचर फोन की कीमत भी बढ़ाई है. Nokia 110 भारत में 1,599 रुपये में लॉन्च किया गया था, और अब इस फोन को 1,684 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही Nokia 105 को अब ग्राहक 1,053 रुपये में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच TV देखने वालों के लिए अच्छी खबर, फ्री हुए ये 4 पॉपुलर पेड चैनल)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 4, 2020, 11:09 AM IST