ग्राहक अब इस फोन को सिर्फ 47,999 रुपये में घर ला सकते हैं. हालांकि फोन की नई कीमत फिलहाल अमेज़न पर नहीं दिखाई दे रही है, जिसकी वजह शायद कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सिर्फ ज़रूरी चीजों की अनुमति है.
OnePlus 7T Pro के फीचर्सवनप्लस 7T प्रो में 6.67 इंच का क्वाड HD+ (1440×3120 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू है और मल्टीटास्किंग के लिए 8 जीबी रैम हैं. डिस्प्ले पैनल पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओेएस 10.0 पर चलता है. यह अपने साथ अपग्रेडेड पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और रीडिंग मोड लेकर आता है.
48 मेगापिक्सल का है कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोटो और वीडियो के लिए OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें पॉप अप कैमरा है. रियर कैमरे में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. इसका अपर्चर एफ/ 1.6 है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है. 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, प्रो मोड, पनोरमा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है.
वन प्लस 7 टी प्रो का सेल्फी कैमरा काफी अच्छा है इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी कैमरा फेस अनलॉक, एच़डीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp का बड़ा फीचर! सिर्फ 4 नहीं अब इतने लोगों के साथ कर सकते हैं Group Video Call)
कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. बैटरी 4,085 एमएएच की है. यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. हैंडसेट का डाइमेंशन 162.6×75.9×8.8 मिलीमीटर है और वज़न 206 ग्राम है.