
Paytm की चेतावनी! अगर ग्राहकों ने नहीं मानी बात तो खाली हो जाएगा Bank Account
अगर आप भी कोरोनाकाल में कैशलेस हो चुके हैं और पेटीएम (Paytm) का यूज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.
ये भी पढ़ें: इतनी है Xiaomi के 4 कैमरे वाले Redmi Note 9 की कीमत! मिलेगी 5,020mAh की बैटरी
And here, someone’s priorities are so wrong ‼️Why would you send money to someone , and expect double in return 🙄😑⁉️
Never fall for such illogical baits❌ https://t.co/X9QGNzXRI2 pic.twitter.com/VdxiWvmO7h— May the 4th be with you. (@vijayshekhar) May 2, 2020
टेलिग्राम से हो रहा फ्रॉड
शर्मा ने ट्विटर पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उससे पता चलता है कि टेलिग्राम के एक ग्रुप के जरिए यूजर्स से पैसा पेटीएम करने को कहा जाता है. यूजर्स को झांसा दिया जाता है कि जितना पैसा वो पेटीएम के जरिए भेजेंगे उसका दोगुना अमाउंट उन्हें वापस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिना Password के भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है आसान तरीका
पेटीएम के नाम पर कई हुई हैं ठगी
पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. कॉल पर हो रहे ऑनलाइन वेरिफिकेशन के दौरान ठग ने मोबाइल पर लिंक भेजा. इस पर क्लिक करते ही खाते से 17 हजार रुपये कट गए.
इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी पेटीएम से ठगी का मामला सामने आया था. तब भी पेटीएम फाउंडर ने लोगों को पेटीएम से जुड़ी फर्जी कॉल, एसएमएस से अलर्ट रहने की अपील की थी. जालसाज फर्जी कॉल और SMS के जरिए पेटीएम KYC के नाम पर ठगी करते थे.
ये भी पढ़ें: TV, फ्रिज, AC खरीदने वालों को Samsung दे रहा है भारी कैशबेक, जानें ऑफर?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 12:30 PM IST