Realme Mobiles के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि Realme Narzo 10 सीरीज़ के लॉन्च को अगली सूचना तक टाल दिया गया है। कंपनी का यह ऐलान इस हैंडसेट के लॉन्च को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा करता है। लेकिन हकीकत यह भी है कि लॉकडाउन रहेगा या हटेगा, इसे भी लेकर असमंजस की स्थिति है। हमें उम्मीद है कि जैसे ही सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर-जरूरी उत्पादों की बिक्री की इजाजत देगी। इन हैंडसेट से पर्दा उठ जाएगा।
सरकार का यू-टर्न
पहले सरकार ने दिशा निर्देश दिए थे कि 20 अप्रैल से Flipkart, Amazon और Snapdeal कुछ गैर-ज़रूरी सामान जैसे कि मोबाइल, फ्रिज़ टीवी, एसी आदि बेच सकते हैं। इसके बाद सरकार ने यू-टर्न लेते हुए लॉकडाउन की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपने प्लेटफॉर्म के जरिये गैर-ज़रूरी सामानों की बिक्री पर दोबारा रोक लगा दी।
Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A के लॉन्च को लेकर यह तो साफ है कि कंपनी इन फोन के लिए ऑनलाइन इवेंट पर ही ज़्यादा भरोसा करेगी। Realme ने बताया है कि फोन के लॉन्च प्रजेंटेशन वीडियो को लॉकडाउन से पहले ही रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन मोबाइल फोन की सेल ना हो पाने की वजह से Realme अपने इन दोनों फोन के लॉन्च को अनिश्चितकालीन टालने के लिए मजबूर है।