
WhatsApp इस्तेमाल करने वालों को इस ट्रिक के बारे में यकीनन नहीं पता होगा.
जानें कौन सी है वॉट्सऐप की वह सीक्रेट सेटिंग, जिससे आपको सेंडर के बारे में जानने के लिए फोन नहीं देखना पड़ेगा…
लॉकडाउन के दौरान सब घर पर हैं और कई बार वॉट्सऐप पर गैर ज़रूरी मैसेज भी आते हैं. ऐसे में हम सारे काम छोड़कर फोन उठा लेते हैं.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है आपके फोन की बैटरी और डेटा, तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)
फोन देखने के बाद ही हमें मालूम पड़ता है कि मैसेज किसी गैर ज़रूरी दोस्त का है. सोचिए आपको सिर्फ नोटिफिकेशन से ही पता चल जाए कि किसका मैसेज आया है तो आसान हो जाएंगे ना आपके बहुत सारे काम.आईए जानें कैसे बिना फोन देखें आपको पता चल जाएगा कि किसका मैसेज आया है.
>>इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ओपेन करना है.
>>इसके बाद आपको कोई भी चैट खोलना है. इसमें Custom Notification पर जाना होगा, जिसके बाद Notification Tone पर जाएं.
>>इसमें से कोई भी टोन सेलेक्ट कर लें. अगली बार जब भी इस चैट का मैसेज आएगा तो अलग टोन आएगी, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको किसने मैसेज किया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए डीआईवाई से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 7:15 AM IST