
WhatsApp ग्रुप कॉल पर 4 से ज़्यादा लोग ऐड किए जा सकते हैं.
अगर आप भी इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे….
बताया गया कि इस पर जहां पहले सिर्फ ग्रुप कॉलिंग में सिर्फ 4 लोग ऐड किए जा सकते थे, वहीं अब वॉट्सऐप पर ग्रुप में अब 8 लोग एक साथ बात कर सकेंगे.
WABetaInfo ने दावा करते हुए बताया कि ये नया अपडेट Android बीटा (v 2.20.133) और iOS बीटा (v2.20.50.25) के लिए रोलआउट हुआ है.
ऐसे यूज़ करे ये नया फीचर
अगर आप भी इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको बीटा यूज़र बनना होगा. एंड्रॉयड यूज़र्स दी गई लिंक के ज़रिए वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हैं, वहीं iOS यूज़र्स को TestFlight ऐप का इस्तेमाल करना होगा.
इसके अलावा अगर आप बीटा टेस्टर हैं और आपको ये अपडेट अभी तक नहीं मिला है तो आपको ऐप को फिर से reinstall करने की ज़रूरत है.
रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऐड होने वाले हर मेंबर के पास लेटेस्ट और एक तरह का वर्जन होना चाहिए. यानी कि अगर जिसके पास भी लेटेस्ट वर्जन नहीं होगा, वह उस ग्रुप कॉल में ऐड नहीं हो पाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए डीआईवाई से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 2:19 PM IST