
आज World Password Day है.
World Password Day: इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज़्यादा साइबर क्राइम खराब पासवर्ड की वजह से होते हैं. हैकर्स के लिए किसी का अकाउंट हैक करने का सबसे आसान तरीका पासवर्ड क्रैक करना है.
इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज़्यादा साइबर क्राइम खराब पासवर्ड की वजह से होते हैं. हैकर्स के लिए किसी का अकाउंट हैक करने का सबसे आसान तरीका पासवर्ड क्रैक करना है. हम खुद की सहुलियत और आलस के चलते आसान पासवर्ड तो रख लेते हैं, मगर भूल जाते हैं कि हम ऐसा करके कितना बड़ा खतरा मोल रहे हैं.
(ये भी पढ़ें- धांसू ट्रिक! इस एक फोल्डर को डिलीट करने से डबल हो जाएगी आपके फोन की स्पीड)
पिछले साल के आखिर में माइक्रोसॉफ्ट ने हैकिंग अटैक से 3 बिलियन लीक हुए क्रेडेंशियल्स वाले डेटाबेस का विश्लेषण किया और पाया कि 44 मिलियन से ज़्यादा अकाउंट पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे जो पहले से ही हैक्ड थे. उससे पहले नवंबर में ही साइबर सिक्योरिटी कंपनी ImmuniWeb की तरफ से रिसर्च जारी की गई, जिसके मुताबिक, फॉर्च्यून 500 कंपनियों (दुनिया की बेहतरीन 500 कंपनियां) से जुड़े करीब 2.10 करोड़ अकाउंट में से करीब 1.6 करोड़ खातों पर पिछले एक साल के दौरान सेंधमारी की कोशिश की गई थी.इस रीसर्च फर्म ने यह भी पाया कि इन 2.10 खातों में 49 लाखों अकाउंट के पासवर्ड यूनीक थे, यानी इसे तोड़ना आसान नहीं था. आसान शब्दों में कहें तो ज़्यादातर अकाउंट के पासवर्ड्स को आसानी से क्रैक किया जा सकता था, इसमें से 32 ऐसे पासवर्ड पाए गए है जो आम हैं और इन्हें हैक करना आसान है.
(ये भी पढ़ें- बिना Password के भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है आसान तरीका)
ये ऐसे पासवर्ड हैं जो ज़्यादातर हैकर की लिस्ट में होते हैं. आइए देखते हैं उन 32 पासवर्ड की लिस्ट, जो अकाउंट के लिए खतरा बन सकते हैं…
–000000
–111111
–112233
–123456
–12345678
–123456789
–1qaz2wsx
–3154061
–456a33
–66936455
–789_234
–aaaaaa
–abc123
–career121
–carrier
–comdy
–cheer!
–cheezy
–exigent
–old123ma
–opensesame
–pass1
–passer
–passw0rd
–password
–password1
–penispenis
–snowman
–!qaz1qaz
–Soccer1
–Student
–Welcome
पासवर्ड को लेकर एक्सपर्ट कहते हैं कुछ ऐसा
हम पासवर्ड सेट करते हुए कभी नहीं सोचते कि इसे आसान नहीं कठीन रखना चाहिए. हम अपने पासवर्ड को हमेशा आसान रखना चाहते हैं ताकि हम उसे याद रख सकें, मगर ये नहीं सोचते कि ये हैकर्स का काम भी आसान कर देता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यूज़र्स अपने सोशल मीडिया के पासवर्ड में अपनी बीवी/पति, बच्चों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड का नाम भी रख लेते हैं. उनका कहना है कि पासवर्ड में अपनी जन्म की तारीख भी कभी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इसका अंदाज़ा हैकर्स आसानी से लगा लेते हैं और आपका अकाउंट खतरे में पड़ जाता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 12:52 PM IST