Reuters द्वारा देखे गए दस्तावेज़ के अनुसार, Zomato भारत में लॉकडाउन के दौरान शराब की डिलिवरी करने का प्रयास कर रही है। कंपनी पहले से ही किराने की डिलीवरी में भी अपने पैर पसार चुकी है, क्योंकि प्रतिबंध ने चलते कई रेस्तरां बंद हैं और लोगों संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाहर के खाने से बच रहे हैं। ऐसे में कंपनी लगातार कमाई के साधन खोज रही है।
देश भर में 25 मार्च से शराब की दुकानों पर ताले लगे हुए थे, जिन्हें इस हफ्ते से खोलने की अनुमति मिल गई। हालांकि इस फैसले के आने के तुरंत बाद कुछ शहरों में शराब की दुकानों के बाहर सैकड़ों लोगों की कतारें लग गई। भीड़ इतनी थी कि कई जगह पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ गया। भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगा दी और मुंबई सरकार ने दो दिन के भीरत सभी दुकानों को फिर से बंद कर दिया।
बता दें कि फिलहाल भारत में शराब की डिलिवरी का कोई कानुनी प्रावधान नहीं है और इसी को बदलने के लिए इंटरनेशनल स्पीरिट्स एंड वाइन एसोशिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) और ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप Zomato के साथ कुछ अन्य ऐप्स के बीच बातचीत चल रही है।
ISWAI के एक्ज़िक्यूटिव चेयरमैन अम्रित किरन सिंग का कहना है कि राज्य सरकारों को शराब की डिलिवरी शुरू कर देनी चाहिए, जिससे लॉकडाउन की मार झेल रहे राज्यों के राजस्व में कुछ सुधार आए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ISWAI ने Zomato के साथ-साथ Swiggy को भी इस मामले पर संपर्क किया है।
लंदन स्थित रिसर्च ग्रुप IWSR ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस के सबसे हालिया आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में भारत में अल्कोहल ड्रिंक्स का बाज़ार लगभग 27.2 बिलियन डॉलर (लगभग 2.06 लाख करोड़ रुपये) का था।